इलाहाबाद-आनंद विहार के बीच 10 मई से शुरू होगी 'हमसफर एक्सप्रेस', LHB कोचों से होगी युक्त

punjabkesari.in Saturday, May 05, 2018 - 12:13 PM (IST)

इलाहाबाद: 'हमसफर एक्सप्रेस' का 10 मई से इलाहाबाद और आनंद विहार टर्मिनल के बीच नियमित परिचालन शुरू होगा। यह ट्रेन पूरी तरह से जर्मनी तकनीक एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोचों से युक्त होगी।

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 'हमसफर एक्सप्रेस' का उद्घाटन 9 मई को किया जाएगा और नियमित परिचालन 10 मई से होगा। गाड़ी संख्या 22438 'हमसफर एक्सप्रेस' 10 मई से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 10:20 बजे छूटेगी और अगले दिन सुबह 6:15 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी।

इसी तरह, गाड़ी संख्या 22437 'हमसफर एक्सप्रेस' 12 मई से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को रात 10:20 बजे इलाहाबाद से छूटेगी और अगले दिन सुबह 6:10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इलाहाबाद और आनंद विहार टर्मिनल के बीच 'हमसफर एक्सप्रेस' का ठहराव केवल कानपुर स्टेशन पर रात 12:40 बजे होगा। 
 

Deepika Rajput