जेल में कैदी की बेरहमी से पिटाई के बाद मौत! पैसों के लिए हत्या और जबरन वसूली का सनसनीखेज मामला, जेलर समेत 8 अधिकारी FIR में फंसे!

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 02:13 PM (IST)

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी अनिल कुमार तिवारी की मौत ने हड़कंप मचा दिया। परिजनों ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उसे बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसकी मौत हुई। मृतक के शरीर पर चोट के गहरे निशान पाए गए। इस मामले में जेलर, डिप्टी जेलर, वार्डर और कुछ कैदियों समेत कुल 8 लोगों के खिलाफ हत्या और वसूली का मामला दर्ज किया गया है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
अनिल कुमार तिवारी हमीरपुर जेल में विचाराधीन कैदी था। आरोप है कि जेल के अधिकारियों ने उसे बेरहमी से पीटा। उसकी हालत रात में अचानक खराब हो गई और उसने लगातार पानी मांगना शुरू किया। लेकिन सुबह उसकी मौत हो गई। परिजनों को जब यह बात पता चली, तो वे जेल गए लेकिन पुलिस ने शव दिखाने से इनकार कर दिया। इससे आक्रोशित परिजन जेल के बाहर हंगामा करने लगे और सड़क जाम कर दिया।

परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया हत्या का आरोप
जब परिजनों ने शव को देखा, तो उसमें चोट के निशान साफ नजर आए। इसके बाद उन्होंने जोर देकर कहा कि यह हत्या है। सदर विधायक मनोज प्रजापति ने बीच-बचाव कर जाम खुलवाया। बाद में शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया, जिसमें चोटों की पुष्टि हुई।

मुकदमा दर्ज और प्रशासन की कार्रवाई
परिजनों ने मौत की जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पूजा द्विवेदी, जो मृतक की पत्नी हैं ने तहरीर देकर जेलर चंदीला, डिप्टी जेलर संगेश कुमार, जेल वार्डर अनिल यादव, नंबरदार दिलीप, नंबरदार शफी मुहम्मद, दीपक, राइटर विनय सिंह समेत आठ लोगों के खिलाफ हत्या, गंभीर चोट पहुंचाने और जबरन वसूली का केस दर्ज कराया।

परिजनों का जिद्दी रवैया
मुकदमा दर्ज होने के बाद भी परिजन शव लेने को तैयार नहीं थे। प्रशासन ने उन्हें कई घंटे मनाने की कोशिश की। सदर विधायक और अन्य अधिकारियों ने मृतक के गांव सूरजपुर में लगातार संपर्क बनाए रखा और हर संभव मदद का भरोसा दिया। अंत में परिजन मान गए और शव को लेकर गांव पहुंचे।

अंतिम संस्कार और आगे की कार्रवाई
हमीरपुर के श्मशान घाट पर मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने इस मामले में जांच तेज कर दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static