हाथरस कांड पर भड़का वाल्मीकि समाज, कहा- आरोपियों को हमें सौंप दो हम सरकार को एक करोड़ देंगे

punjabkesari.in Thursday, Oct 01, 2020 - 12:52 PM (IST)

मुरादाबाद: हाथरस की बेटी के साथ हुई हैवानियत को लेकर मुरादाबाद नगर निगम से सफाई कर्मी सड़कों पर उतर आए है। उनके द्वारा पूरे जिले में हड़ताल कर सफाई व्यवस्था ठप्प कर दी गई है। साथ ही सैंकड़ो की तादाद में सफाईकर्मी सड़कों पर हंगामा और नारेबाजी कर रहे हैं। उनके द्वारा दिल्ली लखनऊ हाइवे जाम कर दिया गया है। मासूम के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग को लेकर गुस्साए सफाई कर्मी बाजारों को बंद करा रहे है। जिसके बाद भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई।

बता दें कि प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पीड़ित को मुआवजा के रूप में दी गई सहायता राशि 25 लाख काफी नहीं है,आरोपीयो को सरकार पकड़कर हमारे हवाले करती है तो हम सरकार को करोड़ो रुपये देंगे,इस अवसर पर सरकार विरोधी नारे जमकर नारे लगाए गये। सफ़ाई कर्मचारी नेताओ का कहना था कि जब तक आरोपियों को फांसी नही हो जाती तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा। संगठन ने सरकार को चेतावनी दी गई कि पीड़ित परिवार को न्याय में देरी होने से आंदोलन भी उग्र हो जाएगा। वही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रदर्शन शांति पूर्ण माहौल में चल रहा है,किसी को भी कानून हाथों में नही लेने दिया जाएगा। इनकी मांग सरकार तक पहुंचा दी जायगी। 

Ramkesh