खुशी का माहौल बदला मातम में,तीन लोगों की डूबने से हुई मौत

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2020 - 12:22 PM (IST)

अंबेडकर नगर: जिले के टांडा कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंपमच गया जब नाव डूब जाने की दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि कोतवाली टांडा क्षेत्र के कोडरा गांव में वैवाहिक रिश्ता तय करने के लिए कुछ लोग गए थे।  चार युवक गांव के बाहर बड़े तालाब में नाव से पार कर दूसरी तरफ घूमने गए थे। वहां से वापस आते समय अचानक बीच तालाब में नाव पलट गई। जिसकी वजह से तीन युवक डूब गए। एक युवक किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल हो गया।  


आपको बता दें कि रात होने की वजह से उस समय कोई बचाव नही किया जा सका। सुबह होते ही गांव के लोग तलाश कर तीनों व्यक्तियों के शव को तालाब से निकाल लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दुर्घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।


सीओ टांडा अमर बहादुर ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम गोताखोरों के साथ पहुंची थी, लेकिन उससे पहले ही ग्रामीणों ने तीनों शव को तालाब से निकल लिया था। उन्होंने बताया कि प्रशासन की तरफ से सहायता का आश्वासन दिया गया है।

Ajay kumar