मातम में बदली खुशियां: तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग से व्यक्ति की मौत, शराब के नशे में घटित हुई घटना

punjabkesari.in Thursday, Nov 18, 2021 - 12:23 PM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश में इटावा के जसवंतनगर के एक गांव में तिलक कार्यक्रम के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। इसके बाद समारोह में भगदड़ मच गई और सभी लोग भाग खड़े हुए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने बताया कि ग्राम नगला खुशाली में बुधवार देर शाम रामदास जाटव के बेटे सतीश के तिलक का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान गांव के ही बृजेश कुमार ने शराब के नशे में हर्ष फायरिंग कर दी और 40 वर्षीय कमलेश को गोली लग गई। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। लगन का कार्यक्रम रोक दिया गया और लोग भाग खड़े हुए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की जांच आरंभ कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static