शादी की खुशियां गम में बदली: हर्ष फायरिंग के दौरान चली गोली, सेना के जवान की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 22, 2022 - 02:48 PM (IST)

सोनभद्र: जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मनगर में मंगलवार की रात एक विवाह समारोह में खुशी में चलाई गई गोली लगने से सेना के एक जवान की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के महुआरी तेंदू निवासी 35 वर्षीय बाबूलाल यादव जम्मू में सेना के हवलदार पद पर तैनात था, वह कुछ दिन पूर्व छुट्टी पर अपने घर आया था। उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए राबर्ट्सगंज के ब्रह्मनगर मोहल्ले में गया था और समारोह के दौरान खुशी में चलाई गई गोली से यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद कुछ लोग उसे लेकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। जवान को गोली कैसे लगी और उसकी लाइसेंसी पिस्टल कहां है, अभी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना की जांच की जा रही है। उसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static