हापुड़ः रंजिश के चलते भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 01:27 PM (IST)

 

हापुड़ः उत्तर प्रदेश में हापुड़ के धौलाना क्षेत्र में सोमवार को आपसी रंजिश के चलते भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिहं ने यहां बताया कि धौलाना के भाजपा मंडल महामंत्री और करनपुर जट्ट निवासी राकेश शर्मा (36) सुबह मोटरसाइकिल से स्कूल में पढ़ाने जा रहे थे।

इसी बीच कुछ कार सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल नेता को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। हत्या का कारण जमीन विवाद में आपसी रंजिश बतायी जा रही है। पुलिस इन सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static