फैक्ट्री मालिक सहित 4 लोगों की जहरीली गैस से मौत

punjabkesari.in Monday, Sep 12, 2016 - 07:54 AM (IST)

हापुड़: कपड़ा फैक्ट्री में टैंक की सफाई करने के दौरान एक मजदूर टैंक में अमोनिया गैस के रिसाव की चपेट में आ गया। मजदूर को बचाने गए फैक्ट्री मालिक व 3 मजदूरों की भी मौत हो गई। एक अन्य मजदूर की हालत गंभीर है। 4 लोगों की मौत के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने फैक्ट्री पर ताला लगा दिया।

पुलिस के मुताबिक थाना पिलखुवा क्षेत्र में संदीप तायल की तिरपाल फैक्ट्री स्थित है जहां पर रविवार सुबह सैफ्टी टैंक साफ करने का कार्य चल रहा था। टैंक साफ कर रहे मजदूर ललित कुमार, राजकुमार, शिवा काफी देर तक टैंक से नहीं निकले तो फैक्ट्री मालिक संदीप तायल एक अन्य मजदूर के साथ नीचे उतरे परंतु जहरीली गैस होने के कारण सभी की मौत हो गई और एक मजदूर गंभीर रुप से बीमार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही डीएम अनिल ढ़ीगरा, एसपी अंलकृता सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और साथ ही मेरठ रेंज के आईजी आनंद ने भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी अनिल ढीगरा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।