UP बोर्ड: सख्ती के चलते हरदोई के 31 हजार छात्र रहे परीक्षा से नदारद

punjabkesari.in Thursday, Feb 08, 2018 - 11:50 AM (IST)

इलाहाबादः यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरु हो चुकी हैं। परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए इस बार योगी सरकार ने काफी सख्ती बरती है। सरकार द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं सरकार की इसी सख्ती के चलते 5 लाख से ज्यादा छात्रों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा छोड़ने में सबसे ज्यादा हरदोई जिले के छात्र हैं। बता दें कि हरदोई में 31 हजार छात्रों ने परीक्षा छोड़ी हैं। वहीं दूसरे नंबर पर आजमगढ़ के छात्र हैं।

उल्लेखनीय है कि यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार 10वीं में 36,55,691 छात्र शामिल है और 12वीं में 29,81,327 छात्र शामिल हैं। जिन छात्रों ने परीक्षा छोड़ी उनमें 12वीं के छात्रों की संख्या अधिक बताई जा रही है। वहीं यूपी बोर्ड की परीक्षा में सामूहिक नकल कराने की कोशिश में 3 लोग गिरफ्तार किए गए। साथ ही बोर्ड के पहले दिन 1.75 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी।