UP ELECTION 2017: हरदोई और बाराबंकी में PM मोदी की रैली आज

punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2017 - 01:05 PM (IST)

लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव के 2 चरण के चुनाव समपन्न हो चुके हैं। इसके बाद सभी राजनीतिक दल तीसरे चरण के लिए प्रचार में जुटे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी हरदोई और बाराबंकी में रैलियों को संबोधित करेंगे।

जानकारी के अनुसार इससे पहले इत्र नगरी कन्नौज के गुरसहायगंज में स्थित सेना ग्राउंड में परिवर्तन संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि समाजवाद की पैरवी और गरीबी हटाओ का नारा देने वालों की बातें खोखली साबित हुई है। सूबे की अखिलेश सरकार गरीब विरोधी है। यह सरकार गांव, गरीब, किसान, युवा, दलित और शोषित वर्ग के लिये कभी समर्पित नहीं रही।

राहुल गांधी पर तीखा कटाक्ष
इस दौरान प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी के फैक्टरी में आलू पैदा करने वाले बयान पर तीखा कटाक्ष किया। मोदी ने कहा कि फैक्टरी में आलू नहीं होता है इसकी समझ आम जनता को है लेकिन कुछ लोगों (राहुल गांधी) को इसकी समझ नहीं है। जिन लोगों को आलू के बारे में भी नहीं पता है वह भी किसानों के बारे में बातें करते हैं।