हरदोई बाल सुधार गृह में कैदियों के 2 गुट भिड़े, मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने किया औचक निरीक्षण

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 12:03 PM (IST)

हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बाल सुधार गृह में बाल कैदियों के 2 गुटों में हुए संघर्ष में 16 कैदी घायल हो गए। जिसके चलते महिला विकास एवं बाल कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने आज राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह का औचक निरीक्षण किया। 

वहां की व्यवस्थाओं और बाल गृह में मौजूद बच्चों से घटना के बारे में जानकारी हासिल की। मंत्री की मौजूदगी में ही बच्चों ने बाल संप्रेक्षण गृह के स्टाफ के विरुद्ध नारेबाजी भी की। जोशी ने इस दौरान उन्हें अच्छी व्यवस्था मुहैया कराने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर जोशी ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन को नापाक बताया। वहीं कैराना चुनाव में ईवीएम की खराबी को लेकर चुनाव आयोग से सुधार की जरूरत बताया तो वहीं ईवीएम को चुनाव के लिए सबसे बेहतर कहा। 

वहीं लगातार बढ़ती पेट्रोल की कीमतों को लेकर रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि उसको सुधारने का प्रयास हो रहा है। प्रधानमंत्री ने मीटिंग की है निश्चित रूप से बहुत जल्दी उस पर नियंत्रण पाया जाएगा।

Ruby