हरदोईः CBSE में इशिता ने किया जिला टॉप, मां-बाप का नाम किया रोशन

punjabkesari.in Friday, Jul 22, 2022 - 06:46 PM (IST)

हरदोई: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने टर्म 2 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड ने शुक्रवार को पहले 12वीं का रिजल्ट जारी किया और कुछ देर बाद में 10वीं का भी रिजल्ट जारी कर दिया। 12वीं के परिणाम में हरदोई के सेंट जेंट्स की छात्रा इशिता ने 97.6 प्रतिशत नंबर पाकर जिला टॉप कर अपने मां बाप का नाम भी रोशन किया।

बताते चलें कि इशिता के पिता मुकेश डे बीमा कंपनी में सर्वेयर हैं। जबकि उनकी माता मौसमी डे सरकारी प्राइमरी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका हैं। मां-बाप के बेहतर देखभाल व अपनी मेहनत के दम पर इशिता ने न सिर्फ स्कूल में अपना नाम रोशन किया बल्कि जिले में भी इंटरमीडिएट में टॉप किया है। इशिता अपने इस परिणाम का श्रेय अपनी माता व गुरुजनों को देती हैं। इशिता नर्सरी से ही सेंट जेम्स स्कूल की छात्रा रही है। इशिता के बाबा जिले में बिजली विभाग में इंजीनियर के पद पर तैनात थे। 

साइंटिस्ट बनना चाहती हूः इशिता
जिला टाप करने के सवाल पर इशिता ने बताया कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है लेकिन हमने एसा होगा सोचा नहीं था। इसका सारा क्रेडिट मैं अपने टीचर्स और पेरेंट्स को देती हूं। मैंने आनलाइन और यूट्यूब के जरिए भी पढ़ाई की है वहां से हमें बहुत मदद मिली है। कितने घंटे पढ़ाई करती हो के सवाल पर इशिता ने बताया कि घंटे मैटर नहीं करते, जबतक आप अपनी पढ़ाई से संतुष्ट नहीं होते तबतक पढ़ाई जारी रखें। घंटे के हिसाब से पढ़ेंगे तो आपको लगेगा कि मेरा बेंचमार्क हो गया, बेटर रहेगा कि आप अपने हिसाब से अपना कोर्स पूरा करें। इशिता कहती हैं कि वह साइंटिस्ट बनना चाहती हैं।


जिले में किसे कितने मिले अंक
इसके साथ ही इंटरमीडएट सीबीएसई वरीयता सूची में सौम्या वर्मा-सेट जेवियर्स पब्लिक स्कूल- 97.4 प्रतिशत, अंशिका सिंह- सेट जेम्स पब्लिक स्कूल -97.4 प्रतिशत,अर्ची अग्रवाल - सेट जेवियर्स पब्लिक स्कूल- 97.4 प्रतिशत,दीप आर्यन सिंह - महर्षि विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल -97.0 प्रतिशत,सोेमेश गुप्ता - गुरु राम राय पब्लिक स्कूल-96.2 प्रतिशत,रोहित शर्मा - लखनऊ पब्लिक स्कूल माधौगंज -96.2 प्रतिशत,अमिय मोहन बाजपेई - महर्षि विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल-95.8 प्रतिशत,देवांश अवस्थी - सेट जेवियर्स पब्लिक स्कूल - 95.8 प्रतिशत,ऋषभ मिश्र - सेट जेम्स पब्लिक स्कूल -95.6 प्रतिशत,शिववेंद्र पाल - गुरु राम राय पब्लिक स्कूल -95.4 प्रतिशत,वंशज चतुर्वेदी - सेट जेम्स पब्लिक स्कूल -95.2 प्रतिशत,आयुश कनौजिया - महर्षि विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल-95.2 प्रतिशत,अभय शांत - महर्षि विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल -95.2 प्रतिशत है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static