विपक्ष के आरोपों पर हरदोई पुलिस का करारा जवाब, 5 घंटे में 85 बदमाश गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, May 21, 2017 - 11:53 AM (IST)

हरदोईः अपराधों को लेकर विपक्ष के आरोपों से घिरी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के पुलिस अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ कड़ी काईवाई के निर्देश के बाद पुलिस अब कानून व्यवस्था के सभी कील कांटे दुरुस्त करने में जुट गई है। इसके तहत हरदोई पुलिस ने पूरे जिले में अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 घंटे के अभियान में छापा मार कार्रवाई करके 85 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकडे गए लोगों को पुलिस ने वांछित अभियुक्तों, वारंटी, आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है।

दरअसल पुलिस ने ताबड़तोड़ अभियान चलाकर महज 5 घंटो में एक साथ 85  अपराधियो को गिरफ्तार किया है, इनमे से 24 तो ऐसे अपराधी है जो पुलिस ही नहीं अदालत के वारंट के बाद भी खुलेआम घूम रहे थे।

जबकि 17 बदमाशों को पुलिस ने उन अपराध में गिरफ्तार किया है जिनमे मामला दर्ज होने के बाद से यह फरार थे। यही नहीं पुलिस ने इस अभियान के दौरान अवैध शराब के साथ अवैध कारोबार करने वाले को भी अपने निशाने पर रखा है।

एक साथ इतने बड़े पैमाने पर एक साथ इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद पुलिस को उम्मीद है कि अपराधों पर प्रभावी लगाम लगेगी।