अवैध वसूली को लेकर हरदोई SP का बड़ा एक्शन, चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मी सस्पेंड

punjabkesari.in Friday, Mar 12, 2021 - 07:29 PM (IST)

हरदोईः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भ्रष्टाचार, फर्जीवाड़ा, रिश्वतखोरी से यूपी को मुक्त बना लेने के लिए प्रतिबद्ध हैं। लिहाजा इनसे संबंधित केस को लेकर सीएम योगी की पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में हरदोई के एसपी अनुराग वत्स ने चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

बता दें कि निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में चौकी प्रभारी के अलावा एक हेड कांस्टेबल व दो सिपाही शामिल हैं। एसपी ने केस को लेकर विभागीय जांच के भी आदेश दिए है। वहीं एसपी की इस बड़ी कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मच गया है। आगे बता दें कि सुरसा की सेमरा चौराहा पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक अशोक कुमार, मुख्य आरक्षी विजय सिंह, आरक्षी मुकेश कुमार व आरक्षी रंजीत बहादुर की नो एंट्री के दौरान अवैध वसूली की कई शिकायतें एसपी के पास पहुंची थीं। इस पर एसपी ने गोपनीय तरीके से छानबीन कराई गई थी।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi