हरदोईः हाईटेंशन तार की चपेट में आने से चाचा-भतीजी की मौत

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2019 - 11:01 AM (IST)

हरदोईः हरदोई में देहात कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मजरा पेड़ा में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से चाचा-भतीजी की मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने शनिवार को बताया कि मजरा पेड़ा निवासी रमेश (38) शुक्रवार को अपने खेत में घुसे मवेशियों को हांक रहा था।

इसी दौरान वह हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई उन्होंने बताया कि रमेश को बचाने पहुंची उसकी भतीजी पूजा (19) की भी करंट लगने से मौत हो गई। सिंह ने बताया कि दोनों को बचाने पहुंचे पूजा का भाई राजवीर भी गंभीर रूप से झुलस गया। राजवीर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 





 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static