रेल यात्रियों को झटका: हरिद्वार-देहरादून रेलमार्ग 17 से 20 मई तक प्रभावित रहेगा ट्रेनों का संचालन
punjabkesari.in Thursday, May 12, 2022 - 08:28 PM (IST)

मुरादाबाद: उत्तर रेलवे मुरादाबाद डिवीजन के हरिद्वार-मोतीचूर रेलवे स्टेशन बीच ओवरब्रिज पर गर्डर रखे जाने की वजह से हरिद्वार-देहरादून रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचलन 17 से 20 मई तक प्रभावित रहेगा।
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने गुरूवार को बताया कि हरिद्वार-मोतीचूर रेलवे स्टेशन के बीच ओवरब्रिज पर गर्डर रखने के दौरान 17 से लेकर 20 मई तक हरिद्वार-देहरादून रूट पर रेलवे ट्रैफिक प्रभावित रहेगा जिसमें ट्रेन नंबर-12017 नई दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस सिफर् हरिद्वार तक जाएगी जबकि ट्रेन नंबर -19031 अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश एक्स.19 मई को सिर्फ हरिद्वार तक चलेगी। ट्रेन नंबर-14229 प्रयाग राज संगम-योगनगरी ऋषिकेश एक्स.17 और 19 मई को हरिद्वार तक ही जाएगी। ट्रेन नंबर-12018 देहरादून-नई दिल्ली एक्स. 20 मई को देहरादून के स्थान पर हरिद्वार से नई दिल्ली के लिए चलाई जाएगी।
सिंह ने बताया कि इस दौरान निरस्त होने वाली ट्रेन में 12092 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस 20 मई,12091 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस 20 मई,04374 देहरादून-सहारनपुर एक्सप्रेस 20 मई ,04373 सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेस 20 मई आदि शामिल हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

हिमाचल में कोरोना संक्रमण से एक की मौत, 27 नए पॉजिटिव मामले आए सामने

भारतीय नौसेना ने जनरल रावत की स्मृति में दो पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की

दिल्ली पुलिस ने वीडियो में चलती कार पर सवार दिख रहे लोगों में से एक की पहचान की

भारत में अमेरिका के राजदूत के रूप में एरिक गार्सेटी के नाम पर लगी सीनेट की मुहर