बागपत: तमंचे से फायरिंग कर युवकों ने दोस्त के जन्मदिन पर काटा केक, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2019 - 05:27 PM (IST)

बागपतः उत्तर प्रदेश में प्रशासन ने भले ही शादी समारोह में हर्ष फायरिंग पर रोक लगा दी हो, लेकिन बावजूद इसके लोग कुछ अलग करने के जुनून के चलते वैध-अवैध असलहों से फायरिंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला बागपत का है। यहां दोस्त के जन्मदिन पर तमंचे से फायरिंग कर युवकों ने केक काटा।

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुर खेड़की गांव का है। यहां युवकों ने जन्मदिन केक को तमंचे से फायरिंग कर काटा। युवकों ने दोस्त के जन्मदिन के मौके पर कुछ अलग करने की धुन में केक को तमंचे से फायर कर काटा और फिर सेलिब्रेशन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और युवकों की तलाश में जुट गया है। बागपत सीओ ओपी सिंह ने कहा कि मामले हमारे संज्ञान में आया है। युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि, हर्ष फायरिंग का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कानून की धज्जियां उड़ाते हुए ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं। इतना ही नहीं हर्ष फायरिंग के चलते लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static