UP: रोक के बाद भी नहीं रुक रही हर्ष फायरिंग, गोली लगने से बाराती सहित 3 घायल

punjabkesari.in Sunday, May 13, 2018 - 09:53 AM (IST)

जौनपुरः उत्तर प्रदेश में डीजीपी ओपी सिंह के कड़े आदेश के बावजूद भी हर्ष फायरिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन इस तरह की घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं। ताजा मामला जौनपुर का है, जहां शादी समारोह में की गई हर्ष फायरिंग में एक बाराती सहित 3 लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के ईशापुर मुहल्ला निवासी लक्खन सांव के यहां वाराणसी जिले के सिंधौरा बाजार निवासी श्याम मधेसिया की शनिवार रात बारात आई थी। रात करीब पौने ग्यारह बजे द्वारपूजा की रस्म चल रही तभी किसी ने हर्ष फायरिंग कर दी, जिससे वहां भगदड़ मच गई।

इस घटना में बाराती राहुल मोदनवाल श्रमिक गोर लाल और बैंड पार्टी में शामिल पप्पू गौतम गोली लगने से घायल हो गए। एक घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि 2 को गंभीर हालत में वाराणसी रेफर किया गया है। इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है।

Deepika Rajput