Hathras Accident: सीएम योगी कल जायेंगे हाथरस, मृतक के परिजनों से करेंगे मुलाकता

punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2024 - 08:14 PM (IST)

हाथरस: जिले के सिकन्दराराऊ क्षेत्र में आयोजित एक सत्संग में मंगलवार को भगदड़ मच गयी जिसमें कम से कम 107 लोगों की मौत हो गयी। सीएम योगी कल मृतक के परिजनों से मुलकाता करने के लिए हाथरस जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।

PunjabKesari

सिकन्दराराऊ के थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि इस थाना क्षेत्र के फुलराई गांव में भोलेबाबा के सत्संग के दौरान यह भगदड़ मच गयी जिसमें कई लोगों की मौत हो गयी है तथा अनेक अन्य घायल हो गये हैं। मरने वाले में ज्यादतर महिलाएं शामिल है। वहीं  बाकी शव सीएचसी सिंकदराराऊ में हैं। वहां करीब 150 से ज्यादा लोग एडमिट हैं। शवों के पंचनामा की प्रक्रिया चल रही है। फिर पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। घटना सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित गांव फुलराई के पास की है। हादसे के बाद हालात भयावह हो गए। जैसे-तैसे घायलों और मृतकों को बस-टैंपों में लादकर सीएचसी अस्पताल ले जाया गया।हाथरस जिले के डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं।

PunjabKesari

इस बीच, पड़ोस में स्थित एटा जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश चंद्र त्रिपाठी और जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि भगदड़ में मारे गये 27 लोगों के शव एटा के पोस्टमार्टम हाउस भेजे जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने जनपद हाथरस में हुए हादसे का संज्ञान लिया। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

PunjabKesari

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
 

मुख्यमंत्री ने आपपास के जिला अधिकारियों को घटना अस्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।  एडीजी आगरा, घटना स्थल पर पहुंच गई है। सराकर ने घटना की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री को सीएम योगी ने घटना स्थल पर हुंचने के निर्देश दिए हैं। 

सपा सांसंद लालजी वर्मा ने भी घटना का वीडियो अपने ट्वीटर शेयर किया। जिसमें पीड़ित आरोप लगा रहा है कि अस्पताल में किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है। जिससे लोगों का इलाज नहीं हो पर रहा है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static