योगी सरकार के 6 महीने बाद भी यहां का क्राइम ब्रांच ऑफिस कहलाता है तालाब

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2017 - 12:20 PM (IST)

हाथरसः भले ही योगी सरकार ने श्वेत पत्र जारी कर 6 महीने के कार्यों का बखान कर दिया हो, बावजूद इसके अधिकारी और दफ्तरों के हालात टस के मस नहीं हुए है। ताजा मामला हाथरस का है। जहां के क्राइम ब्रांच की हालत ऐसी है कि वहां शिकायतकर्त्ता की जगह बीमारियों ने डेरा डाला हुआ है।

दरअसल यह दफ्तर हाथरस का दिल कहे जाने वाले तालाब चौराहे के पास है। जोकि  बागला जिला अस्पताल के बराबर बना हुआ है। बता दें कि यहां पहले एसपी ऑफिस हुआ करता था, लेकिन आज यहां फैली गंदगी सरकार की स्वच्छ भारत के दावों की पोल खोलती नजर आ रही है।

लोगों की सुरक्षा में लगी पुलिस बल का कार्यालय अब गंदे पानी का तालाब बन गया है। कार्यालय में बिजली के तारों का जाल भी ऐसा फैला हुआ है। मानों कि यहां किसी का आना-जाना ही न हो। वहीं जब क्राईम ब्रांच इंचार्ज से इस संबंध में बात करने की कोशिश की गई तो वे इस मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आए।