हाथरसः सब्जी विक्रेता के कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप

punjabkesari.in Sunday, May 03, 2020 - 02:19 PM (IST)

हाथरसः यूपी के हाथरस में सब्जी विक्रेता के कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3 हो गई। सब्जी विक्रेता को स्वास्थ विभाग ने 19 तारीख से क्वारंटाइन सेंटर पर आरपीएम डिग्री कॉलेज में पहले से क्वारंटाइन कर रखा था।

सब्जी विक्रेता आगरा के हॉट स्पॉट एरिया में रहकर हाथरस शहर के मोहल्ला लाला का नगला आया हुआ था, जोकि यही का मूलतः निवासी है। सब्जी विक्रेता को प्रशासन ने संदिग्ध होने पर क्वारंटाइन सेंटर भेजकर जांच लिए सैंपल लिया। जिसमें जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मुरसान क्षेत्र में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया।

कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि सीएमओ हाथरस ब्रजेश राठौर ने की और जानकारी देते हुए बताया कि सब्जी विक्रेता कोरोना पॉजिटिव मिला है। उसके परिवार के सभी सदस्यों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया बाकि उसके संपर्क में आने वालों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है उस इलाके को सेनेटाइज किया गया है और पूरी तरह सील कर दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static