हाथरस: छात्रों से भरा ई- रिक्शा गड्ढे में पलटा, एक छात्र की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 11:10 AM (IST)

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथ जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूली बच्चों से भरा ई रिक्शा सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया।  जिससे  ई रिक्शा में सवार सभी बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। आनन- फानन में घायल बच्चों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने एक छात्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।



बता दें कि मामला हाथरस जिले के कोतवाली जंक्शन क्षेत्र के गांव सलेमपुर के पास की बताई जा रही है। जहां पर छात्रों से भरा ई रिक्शा सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को निकाला गया। जिसमें एक मासूम छात्र की मौत हो गई। मामले की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया जहां पर एक छात्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि शेष का इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 

Content Writer

Ramkesh