हाथरस पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, अवैध हथियार कारखाने का किया भंडाफोड

punjabkesari.in Thursday, Oct 22, 2020 - 08:18 PM (IST)

हाथरस: पुलिस ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस में अवैध हथियार बनाने के एक कारखाने का भंडाफोड़ करने का दावा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और 12 से अधिक हथियार जब्त किए हैं। पुलिस ने .315 बोर की 14 पिस्तौल, तीन रायफल, तीन अर्धनिर्मित पिस्तौल और गोलियां जब्त की हैं।उन्होंने बताया कि हथियार बनाने का सामान और उपकरण भी जब्त किए गए हैं।

हाथरस के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। उन्होंने कहा् कोतवाली पुलिस थाने और विशेष कार्यबल के संयुक्त दल के अधिकारियों ने अवैध हथियार बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया है। यहां के जालेसर रोड़ स्थित कारखाने से एक व्यक्ति को पकड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि व्यक्ति की पहचान कंचन के तौर पर की गई है। वह स्थानीय निवासी है और उस पर आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि कोतवाली नगर पुलिस थाने में इस मामले के संबंध में नयी एफआईआर दर्ज की गई है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 

Ramkesh