हवलदार पिता की बेटी ने बढ़ाया मान, एयर फोर्स में बनी देश की नौवीं महिला फाईटर पायलट

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2019 - 01:27 PM (IST)

मोदीनगरः कहते हैं कि हौसलों की उड़ान बहुत ऊंची होती है और यह उड़ान तभी भरी जा सकती है जब आप में कुछ करने की चाह हो। ऐसा ही एक उदाहरण सामने आया है सेना में देश की नौवीं महिला फाईटर पायलट बनने वाली मोदीनगर शहर की आरती तोमर की जिन्होंने कड़ी मेहनत, निष्ठा और लगन से पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त की है।

बता दें कि एक वर्ष तक चले प्रशिक्षण के बाद 21 दिसंबर को उन्हें एयर चीफ मार्शल आरके भदौरिया ने बैच पहनाकर सम्मानित किया। आरती की इस सफलता से केवल परिजनों का ही नहीं पूरे मोदीनगर का नाम रोशन हुआ है। उनकी सफलता के लिए बधाई देने को घर पर कतार लगी हुयी है।

मूलरूप से बागपत की रहने वाली आरती का जन्म वर्ष1996 में सैनिक परिवार में हुआ। उनके पिता प्रमोद कुमार सीआईएसएफ के जवान हैं। वर्तमान में वह मुंबई एयरपोर्ट पर हवलदार के पद पर तैनात हैं। शुरुआत से ही घर में देशभक्ति के माहौल के बीच रहीं आरती में देश सेवा करने की ललक थी। बचपन से ही उनका सपना सेना में अधिकारी बनकर देश सेवा करना था। अपने पिता से प्रेरणा लेकर अपना सपना पूरा करने में जुट गई थी

Ajay kumar