बच्चों पर मौसम का कहर, इमरजेंसी वार्ड में पैर रखने की जगह नहीं

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2017 - 06:05 PM (IST)

इलाहाबादः इलाहाबाद में गर्मी की उमस और बारिश से बच्चों का बुरा हाल है। जिसकी वजह से बच्चे बीमार पड़ गए हैं।मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि अस्पताल की इमरजेंसीवार्ड में पैर रखने के लिए जगह नहीं है | हालत इतने बेकाबू हो चुके हैं कि एक बेड पर 3-3 4-4  बच्चो का इलाज कर रहे है।सरकारी अस्पतालों की हालत ये है कि जगह की कमी तो है ही लेकिन आधा नर्सिंग स्टाफ भी उपल्बध नहीं है।

जानकारी के मुताबिक इलाहाबाद के सरोजिनी नायडू चिल्ड्रेन अस्पताल में इन दिनों बच्चों के इतने मरीज आ गए हैं कि अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में खड़े होने की जगह नहीं है |जिसके चलते अस्पताल में मरीज के साथ उनके परिजन भी बेहद परेशान हैं | बच्चों के परिजनों का कहना है कि एक ही बेड पर चार बच्चों के होने से एक दुसरे को बिमारी भी हो सकती है।

दरअसल जुलाई और अगस्त छोटे बच्चों के लिए सबसे मुश्किल होता है। क्योंकि बच्चों की इस मौसम में बीमारियों से लड़ने की क्षमता कम हो जाती। यही वजह से इस मौसम में बच्चों के बीच बीमारियों का संक्रमण तेज हो जाता है जिससे बच्चे ज्यादा बीमार पड़ते हैं।