UP के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य को HC का नोटिस, मकान पर जबरन कब्जा कराने आरोप

punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 03:21 PM (IST)

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मकान खाली कराए जाने के मामले में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से जवाब तलब किया है। ये आदेश जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता और न्यायमूर्ति ओम प्रकाश त्रिपाठी की खंडपीठ ने विष्णु मूर्ति त्रिपाठी की याचिका पर दिया। फिलहाल याचिका की सुनवाई 10 जनवरी को किया जाएगा।

बता दें कि प्रयागराज के विष्णु मूर्ति त्रिपाठी ने याचिका दाखिल की थी। याचिका में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। याचिका में कहा गया है कि पुलिस ने डिप्टी सीएम की शह पर याची के कालिंदीपुरम स्थित मकान पर कुंती देवी को कब्जा दिलवाया। याची ने इस मकान को गुड़ मंडी चौक निवासी राकेश कुमार गुप्ता और अंजना गुप्ता से खरीदा था।

याची ने इस संबंध में कोर्ट को दस्तावेज भी दिखाए। याची ने हाईकोर्ट के सामने डिप्टी सीएम का पत्र भी प्रस्तुत किया। ये पत्र एसएसपी प्रयागराज को लिखा गया है, जिसमें याची ने जिस मकान को अपना बताया है, उस पर कुंती देवी को कब्जा दिलाकर अवगत कराने को कहा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static