तांडव को राहतः वेब सीरीज की ओरिजनल कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित की गिरफ्तारी पर HC ने लगाई रोक

punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2021 - 05:54 PM (IST)

लखनऊः हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कर विवादों में फंसी अमेजन की वेब सीरीज तांडव की ओरिजनल कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया व फिलहाल उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।

निर्देशक अली अब्बास जफर के वेब सीरीज तांडव के विवाद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में ओरिजनल कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित के खिलाफ दर्ज मामले की सुनवाई हुई। जबकि हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया है। इसके अलावा हाईकोर्ट ने फैसला सुनाए जाने तक पुरोहित की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। पुरोहित की ओर से अग्रिम जमानत को लेकर कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी। जबकि इस मामले की सुनवाई जस्टिस सिद्धार्थ की एकल पीठ ने की। यूपी के नोएडा में अपर्णा पुरोहित समेत अन्य के खिलाफ धारा 153- A (1) (B), 295- A, 505(1)(B), 505(2) में एफआईआर दर्ज हुई थी।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi