UP पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना से कर्मचारियों की मौत पर HC ने की राज्य इलेक्शन कमीशन की कड़ी निंदा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 28, 2021 - 09:59 AM (IST)

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में ड्यूटी देने के दौरान कोरोना से कर्मचारियों की मौत पर राज्य निर्वाचन आयोग की कड़ी निंदा की है। कोर्ट ने कमीशन व इसके 27 अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए पूछा है कि पंचायत इलेक्शन के दौरान कोविड गाइड लाइन का पालन करने में आयोग कैसे विफल रहा।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आयोग से कहा कि क्यों न उन्हें इसके लिए दंडित किया जाए। ऑक्सीजन संकट पर कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि यह शर्म की बात है कि आज़ादी के सात दशक के बाद भी हम लोगों को आक्सीजन नहीं दे पा रहे हैं । कोर्ट ने प्रदेश में कोरोना के बढते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार को दिन में दो बार हेल्थ बुलेटिन जारी करने का निर्देश दिया है। यह बुलेटिन लखनऊ, प्रयागराज,  वाराणसी, आगरा, कानपुर नगर, गोरखपुर व झांसी मस्थित बड़े सरकारी अस्पतालों के सम्बंध में जारी में जारी किया जाए ताकि इससे लोगों को रोगियों के स्वास्थ्य की जानकारी मिल सके। कोर्ट ने अस्पतालों को लार्ज स्क्रीन का प्रयोग करने को कहा है ताकि लोग रोगियों का हाल जान सकें । हाईकोर्ट इस मामले की सुनवाई अब तीन मई को करेगा।
 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi