पंचायत चुनाव में 135 शिक्षकों की मौत मामले को HC ने लिया संज्ञान, UP चुनाव आयोग को लगाई फटकार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 28, 2021 - 08:02 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में लगभग 135 शिक्षकों की मौत हो गई। वहीं इस मामले को इलाहाबाद हाई कोर्ट संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा इन शिक्षकों की मौत का जिम्मेदार कौन है।  क्या पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया। कोर्ट ने कहा जो भी इस मामले में दोषी है उनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 3 मई को तय की है।

जानकारी के मुताबिक पंचायत चुनाव में अब तक 135 शिक्षकों की मौत हो चुकी है। जिसमें शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक शामिल है। इसके अलावा पंचायत चुनाव में प्रथम चरण के प्रशिक्षण से लेकर तीसरे चरण के मतदान तक हजारों शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए लोगों का निशुल्क इलाज व मृतकों के परिजनों को 50 लाख की सहायता व अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static