HDFC बैंक ने UP में शाखाओं का किया विस्तार, ग्राहकों को देगा कम दर पर गोल्ड लोन

punjabkesari.in Wednesday, Aug 24, 2022 - 06:19 PM (IST)

लखनऊ: एचडीएफसी बैंक ने उत्तर प्रदेश में अपने शाखा नेटवर्क में 75 गोल्ड लोन डेस्क जोड़े हैं, जो अब ग्राहकों को गोल्ड लोन की सुविधा प्रदान करेंगे । यह घोषणा “आजादी का अमृत महोत्सव“ समारोह का हिस्सा है। 75 नए गोल्ड लोन डेस्क के साथ राज्य में 253 बैंक शाखाएं अब ग्राहकों को गोल्ड लोन की सुविधा प्रदान कर सकेंगी। बैंक द्वारा जारी बयान के मुताबिक, बुधवार को आयोजित एक समारोह में उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने गोल्ड लोन डेस्क का उद्घाटन किया। इस अवसर पर खन्ना ने कहा कि हम एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों को बधाई देते हैं। इन्हें जरूरतमंदों को कि फायती ब्याज दर पर सोने के बदले ऋण की सुविधा प्रदान की हैं।

उन्‍होंने कहा कि जो महाजन, जौहरी लोगों का सोना गिरवी रखते हैं उसपर बहुत मोटा ब्याज लेते हैं। इस योजना में ब्याज कम देना पड़ता है और बैंक में सोना सुरक्षित भी रहता है एचडीएफसी बैंक के बैंकिंग प्रमुख-उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड अखिलेश कुमार रॉय ने बताया कि बैंक राज्य में अपनी सभी शाखाओं को चालू वित्त वर्ष में गोल्ड लोन को संसाधित करने में सक्षम बनाने की दिशा में काम कर रहा है। यह सुविधा लोगों को न्यूनतम दस्तावेज और शुल्क में पारदर्शिता के साथ सोने का अधिकतम लाभ उठाने का अवसर दे रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static