शराब पिलाकर करते थे एेसा घिनौना काम, सच्चाई जान उड़ जाएंगे होश

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2017 - 11:10 AM (IST)

लखनऊ: झांसी जिले में पुलिस ने खून का कारोबार करने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी युवकों को अपने जाल में फंसाकर खून निकाल कर ब्लड बैंक को बेचते थे। पुलिस और औषधि विभाग की टीम ने सूचना पर संयुक्त रूप से आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

औषधि विभाग के निरीक्षक उमेश कुमार भारती ने बताया कि पुलिस टीम के साथ मिलकर जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र में टीम ने छापेमारी कर एक मकान से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस टीम ने वहां बंधक बनाए गए 7 लोगों को भी मुक्त कराया। भारती ने बताया कि मुक्त कराए गए लोगों ने पुलिस को बताया कि इस कारोबार को अनूप गुप्ता नाम का युवक चला रहा था।

पीड़ितों के मुताबिक उन्हें पहले शराब पिलाई जाती थी, उसके बाद उनका खून निकाला जाता था। अगर कोई विरोध करता तो उसे मारा-पीटा जाता था। पीड़ितों के मुताबिक यह गोरखधंधा काफी समय से चल रहा था। खून निकालने के बाद उसे झांसी के ब्लड बैंक में बेचा जाता था। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।