बरेली में किराए के कमरे से चला रहा था धर्मांतरण का नेटवर्क... हर रविवार को लगाता था दरबार, मऊ निवासी पादरी को पुलिस ने हिरासत में लिया
punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 09:22 PM (IST)

Bareilly News, (मो. जावेद खान): बरेली के फरीदपुर ईसाई धर्म से जुड़े एक प्रचारक पर हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा है। हिंदू संगठनों ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उसे थाने लाकर पूछताछ कर रही है।
मोदी-योगी शासन में हिंदुओं का धर्म परिवर्तन बर्दाश्त नहीं
ईसाई धर्म का प्रचारक हर रविवार को एक बड़े हॉल में सभा करता था। आरोप है कि वह वहां मौजूद लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करता था। आरोपी की पहचान लालजी (50), निवासी मुगेश्वर, जिला मऊ के रूप में हुई है। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। संगठनों का कहना है कि मोदी-योगी शासन में भी कुछ तत्व हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराने में लगे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
ईसाई धर्म से जुड़ी किताबें, फोटो और प्रचार-प्रसार की सामग्री बरामद
पुलिस को मौके से ईसाई धर्म से जुड़ी किताबें, फोटो और प्रचार-प्रसार की सामग्री भी मिली है। हिंदू संगठनों का आरोप है कि आरोपी लंबे समय से लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन करवा रहा था। ऐसे लोग गरीब, विधवा, पिछड़ी जातियों की लड़कियों को धन, नौकरी, और शादी का लालच देकर धर्म परिवर्तन के जाल में फंसा लेते हैं। ये लोग झूठे वादों से प्रभावित कर लोगों को ईसाई धर्म के बारे में बताते हैं और धीरे-धीरे उन्हें अपने पक्ष में कर लेते हैं।