रिश्वत लेते हुए हेड कास्टेबल का वीडियो वायरल, एसपी ने दिए जांच के आदेश

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2017 - 10:04 AM (IST)

सहारनपुरः सहारनपुर के नकुड़ थाना क्षेत्र में विवेचना के नाम पर किसान से रिश्वत लेने वाले हेड कास्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें एक वीडियों के मुताबिक एसएसपी ने हेड कास्टेबल पर मामला दर्ज करने के आदेश दिए है। वहीं मामले की जांच सीओ नकुड़ को सौंपी गई है।


दरअसल विगत दिनों नकुड़ थाना के हेड कास्टेबल ने किसान नरेंद्र कुमार से मामला रफा-दफा करने के नाम पर 4000 रुपए की रिश्वत ली थी। जिसका बाद में वीडियों भी वायरल हो गया था। बस फिर क्या था। इस वीडियों को सलंघन में लेते हुए एसएसपी ने आरोपी उस पर मामला दर्ज करने और मामले की गंभीर जांच करने के आदेश पारित किए है।

वीडियों के मुताबिक हेड कास्टेबल पीड़ित के घर पर ही विवेचना के नाम पर 5 हजार में डील करने की बात कर रहा है। वहीं पीड़ित किसान के बार-बार कहने पर एचसीपी पैसे कम करने को मान जाता है। फलस्वरुप 4 हजार रुपए में डील होती है और एचसीपी पीड़ित से पैसे ले लेता है। लेकिन एेसे में कोई आरोपी का वीडियो बना लेता है। जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया में खुब सुर्खियां बटौर रहा है।