गोंडा: 60 पूड़ी खाकर हेड कांस्टेबल ने तोड़ दिया अपना ही Record, SP ने किया सम्मानित

punjabkesari.in Wednesday, Jan 05, 2022 - 08:29 PM (IST)

गोंडा: उत्तर प्रदेश पुलिस की अलग अलग प्रतियोगिताएं होती रहती हैं। ऐसे ही प्रदेश के गोंडा में एक प्रतियोगी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हेड कांस्टेबल ऋषिकेश राय ने पूर्व में 51 पूड़ी खाने के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आज 60 पूड़ी खाकर प्रथम स्थान हासिल किया है।

दरअसल, गोंडा पुलिस मुख्यालय के रिजर्व पुलिस लाइन में प्रतिवर्ष बड़ा खाना कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस प्रतियोगिता में पुलिस व पीएसी के जवान प्रतिभाग करते हैं। इसमें जीतने वाले पुलिसकर्मी को एसपी सम्मानित करते हैं। मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन गोंडा में रिक्रूट आरक्षियों के पासिंग आउट परेड से पूर्व आयोजित बड़ा खाना में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पहुंचकर रिक्रूट आरक्षियों को स्वयं भोजन परोसा तथा उनके साथ भूमि पर बैठकर खाना खाया। इस अवसर पर आयोजित खाना प्रतियोगिता में पिछली बार आयोजित बड़ा खाना में प्रथम स्थान पाने वाले पीएसी के हेड कांस्टेबल ऋषिकेश राय ने दोबारा अपने ही 51 पूड़ी खाने के पूर्व रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 60 पूड़ी खाकर प्रथम स्थान हासिल कर नया रिकॉर्ड बनाया।

वहीं, रिक्रूट आरक्षी अमित कुमार सिंह ने 48 पूड़ी खाकर द्वितीय स्थान हासिल किया. पुलिस अधीक्षक गोंडा ने प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले मुख्य आरक्षी व रिक्रूट आरक्षी को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया। सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj