हेड कॉन्स्टेबल ने सीओ अनुज कुमार पर लगाया भद्दी-भद्दी गालियां देने का आरोप

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2019 - 05:52 PM (IST)

बागपत(विवेक कौशिक): एक तरफ तो जहां पुलिस ने लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात की गई है ताकि मतदान के दौरान कोई गड़बड़ी न हो, वहीं दूसरी ओर पुलिस के ही आला अधिकारी खुद मतदान में माहौल खराब कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बागपत जिले के छपरौली विधानसभा क्षेत्र के ओढापुर गांव से सामने आया है। 

यहां के प्राथमिक विद्यालय नम्बर-1 के पोलिंग बूथ पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल दीपक कुमार ने सीओ रमाला अनुज कुमार पर भद्दी-भद्दी गालियां देने का गंभीर आरोप लगाया है। इतना ही नहीं पीड़ित दीपक कुमार ने अनुज कुमार पर जान से मारने की धमकी देने के अलावा करने के प्रयास का भी आरोप लगाया है।

इस घटना के बाद पोलिंग बूथ पर मतदाताओं में दहशत फैल गई और लोग पोलिंग बूथ से बगैर वोट डाले ही भाग खड़े हुए। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा हंगामा करने के बाद सीओ वहां से चले गये। पीड़ित सिपाही ने डीजीपी को चि_ी लिखकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस के अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। 

Ajay kumar