बस्ती: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, बिना पंजीकरण चल रहा शिवाअस्पताल सील, मरीजों का हो रहा था शोषण

punjabkesari.in Monday, May 24, 2021 - 03:08 PM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश मे बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र मे मड़वानगर टोल प्लाजा के समीप बिना पंजीकरण के चल रहे एक अस्पताल को सील कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां कहा कि कोतवाली थाना क्षेत्र में मड़वानगर टोल प्लाजा के समीप बिना पंजीकरण के चल रहे शिवा हास्पिटल को सील कर दिया गया है। यहां पर मरीजो को भर्ती करके उनसे मनमानी ढंग से रूपया वसूला जा रहा था। मरीजो को महंगी-महंगी दवा लिखी जाती थी।

अस्पताल में कई लोगों का शोषण हुआ है विधिक कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग को कहा गया है यह अस्पताल कोविड के तौर पर पंजीकृत नहीं था। सूत्रो ने यह भी बताया है कि यहां पर कई कोविड मरीजों का इलाज हुआ है इन सभी विन्दुओं पर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

 

Content Writer

Umakant yadav