स्वास्थ्य मंत्री ने की बाढ़ प्रभावित जिलों की समीक्षा, लापरवाही बरतने वाले CMO को किया निलंबित

punjabkesari.in Friday, Sep 07, 2018 - 05:45 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने बाढ़ पीड़ितों के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में गुरूवार को बदायूं के मुख्य चिकित्साधिकारी को निलंबित कर दिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बाढ़ प्रभावित जिलों की समीक्षा की। 

इस दौरान संक्रामक रोगों से पीड़ितों को बचाने में लापरवाही बरतने वाले मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशाराम को निलंबित कर दिया। सीएमओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के भी निर्देश दिए गये हैं। सूत्रों ने बताया कि सिंह ने बाढ़ प्रभावित जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों को लापरवाही बर्दाश्त न करने की कड़ी चेतावनी भी दी है। सभी संबंधित जिलों के सीएमओ और मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा है। 

स्वास्थ्य मंत्री ने इन क्षेत्रों में शिविर लगाकर सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। मंत्री ने अधिकारियों से जिलाधिकारियों के जरिये लोगों तक सही स्थिति पहुंचाने और स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से उन्हें अवगत कराने को भी कहा है। 
 

Ruby