UP सरकार की प्राथमिकता जन-जन तक पहुंचे स्वास्थ्य सुविधाएंः मंत्री

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 02:37 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए सरकार ई हॉस्पिटल और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसी तकनीकी को अपना रही है, जिससे कि आसानी से आम नागरिकों को स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाएं मिल सके। यूपी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बलरामपुर चिकित्सालय में डिजिटल तकनीकी से जुड़ी व्यवस्था को देने की बात कही।


बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री राजधानी लखनऊ स्थित बलरामपुर चिकित्सालय के 151वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए थे। मंत्री ने मेडिकल स्टाफ को संबोधित करने के साथ डॉक्टरों की जम कर सराहना की। उन्होंने कहा की सरकार की यह प्राथमिकता है कि जन -जन तक स्वास्थ सुविधाए पहुंचाई जाए।

मंत्री ने डिजिटल व्यवस्था पर बात करते हुए कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था अच्छी है।  लेकिन इसको और बेहतर बनाने के लिए डिजिटल तकनीकी ई हॉस्पिटल बनाया जा रहा है। लखनऊ समेत प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में सिटी स्कैन, डिजिटल एक्सरे, लगाए जा रहे है।  इसी तरह धीरे- धीरे करके व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाएगा।


















 

Tamanna Bhardwaj