इलाहाबाद हाईकोर्ट में 8 मई से सुनवाई शुरू, 2 शिफ्टों में बैठेगी अदालतें

punjabkesari.in Monday, May 04, 2020 - 06:52 PM (IST)

प्रयागराजः इलाहाबाद उच्च न्यायालय में आठ मई से दो शिफ्टों में अदालतें बैठेगी और एक शिफ्ट में सिविल मुकदमों की तथा दूसरी शिफ्ट में क्रिमिनल मामलों की सुनवाई होगी। मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर की अध्यक्षता में न्यायमूर्तियों की प्रशासनिक समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

सोमवार को मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में हुई न्यायमूर्तियों की प्रशासनिक समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। महानिबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव ने अधिसूचना जारी कर बताया है कि 8 मई से दिन में 10:30 से 12.:30 बजे और 1:30 से 3:30 बजे तक आपराधिक एवं सिविल मामलों की सुनवाई खुली अदालत में की जाएगी। नए मुकदमे आनलाइन एवं व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में दाखिल किये जा सकेंगे। अब हर दाखिल मुकदमे की सुनवाई होगी।

Tamanna Bhardwaj