सावन माह का पहला सोमवार होने के कारण नहीं हो सकी Azam Khan के मामलों में सुनवाई, अगली तारीख 25 जुलाई मिली

punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 10:19 AM (IST)

रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मुकदमों में सोमवार को होने वाली सुनवाई टाल दी गई है। दरअसल, सावन माह का पहला सोमवार होने के कारण अधिवक्ताओं ने हड़ताल कर दी। इसके चलते सुनवाई नहीं हो सकी। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता कमल कुमार गुप्ता ने बताया कि अब अदालत दोनों मामलों में 25 जुलाई को सुनवाई करेगी।

आजम पर आरोप है कि सात अप्रैल 2019 को आजम खां ने नगरिया गांव में चुनाव प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था। इसका वीडियो वायरल हुआ था। मिलक विधानसभा क्षेत्र के वीडियो अवलोकन टीम प्रभारी अनिल कुुमार चौहान ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने विवेचना पूरी कर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। इस मुकदमे में आजम खां की जमानत अर्जी मंजूर हो चुकी है। 12 नवंबर 2021 को अदालत ने उन पर आरोप भी तय कर दिए थे।

मुकदमा गवाही पर आ गया है। मुकदमे की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है। सोमवार को मुकदमे की सुनवाई थी। 

Content Writer

Imran