वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए CJM कोर्ट में मुख्तार अंसारी की हुई पेशी, अगली तारीख 21 मई को

punjabkesari.in Wednesday, May 19, 2021 - 07:06 PM (IST)

मऊ: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए सीजेएम कोर्ट में आज पेशी हुई। इस दौरान बांदां जेल में बंद  मुख्तार अंसारी ने कहा कि 40 दिनों में 8 किलो वजन मेरा घट गया है। सीजेएम कोर्ट में आज अवैध असलहा प्रकरण मामले की सुनवाई हुई। मुख्तार अंसारी के वकील दरोगा सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, विधायक मुख्तार अंसारी के लेटर पैड द्वारा असलहे के मामले में आज कोर्ट द्वारा सुनवाई की गई जिसमें अगली तारीख 21 मई  को कोर्ट द्वारा दी गई।

मुख्तार अंसारी  के वकील ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमारे मुवक्किल एक विधायक है और उन्हें सुप्रीम कोर्ट के मानक के अनुसार सुविधाएं नहीं दी जा रही है। जिसके चलते  हमारे मुवक्किल की तबीयत खराब हो गई जिससे उनका वजन बांदा जेल में चालीस दिनों में 8 किलो घट गया है।दरोगा सिंह ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा अंसारी को सुप्रीम कोर्ट के मानक के अनुसार कोई सुविधा नहीं मिल रही हैं। उन्होंने कोर्ट से एक बार फिर गुजारिश करते हुए कहा सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार मुवक्किल को नियमानुसार जरूरी सुविधा मुहैया कराई जाए। वहीं इस मामले को लेकर कोर्ट ने बांदा जेल प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई है। वहीं कोर्ट ने अब अंसारी उनके परिजनों से बात करने की इजात दे दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static