प्रयागराज हिंसा: जावेद पंप की जमानत याचिका पर सुनवाई टली,16 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

punjabkesari.in Friday, Jul 15, 2022 - 03:12 PM (IST)

प्रयागराज: प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप की जमानत पर मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी है। आख्या रिपोर्ट कोर्ट में पेश नहीं होने के चलते सुनवाई टल गई है। अब मोहम्मद जावेद की जमानत अर्जी पर 16 जुलाई को सुनवाई होगी। देवरिया जेल में बंद मोहम्मद जावेद ने जिला न्यायालय में जमानत अर्जी दाखिल की है। वहीं, अटाला हिंसा मामले के दो अन्य आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई है।

बता दें कि 10 जून को जुमे की नमाज के बादअटाला में हिंसा भड़क गई थी। आरोप है कि हिंसा से पहले सोशल मीडिया पर मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप ने दुष्प्रचार किया। जिसकी वजह से एक विशेष समुदाया में गलत मैसेज आया जिसकी वजह से हिंसा भड़की थी। जांच में जावेद पंप को मुख्य आरोपी मानते हुए उस पर कार्रवाई की गई। अगले दिन पीडीए ने जावेद का पांच करोड़ कीमत का मकान जमींदोज कर दिया। जावेद के अलावा शाहआलम और अटाला स्थित मस्जिद के इमाम समेत अन्य आरोपियों पर भी रासुका लग सकता है। पुलिस का दावा है कि इनके खिलाफ विवेचना में पुख्ता प्रमाण मिले हैं। फिलहाल मुख्य आरोपी जावेद देवरिया जेल में बंद है जबकि फरार शाह आलम पर 25 हजार का इनाम घोषित है।  

Content Writer

Ramkesh