सपा के दिग्गज नेता राम गोविंद चौधरी को हुआ हार्ट अटैक, मेदांता अस्पताल रेफर

punjabkesari.in Sunday, Nov 11, 2018 - 03:00 PM (IST)

झांसीः सपा के दिग्गज नेता और विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी को अचानक हार्ट अटैक हुआ है। उन्हें इलाज के लिए राम राजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। चौधरी से मिलने के लिए सपा के कई नेता अस्पताल पहुंचे रहे हैं।

बता दें कि, राम गोविंद चौधरी मध्य प्रदेश चुनाव में निवाड़ी विधानसभा से सपा उम्मीदवार मीरा यादव का प्रचार करने जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। 

कौन हैं राम गोविंद चौधरी?
राम गोविंद चौधरी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत छात्र राजनीति से की थी। चौधरी 8 बार बलिया की बांसडीह सीट से विधायक रह चुके हैं और उन्हें चंद्रशेखर का करीबी माना जाता है। अखिलेश सरकार में वह बेसिक शिक्षा मंत्री थे। इसके अलावा वह बाल विकास मंत्री भी रह चुके हैं। चौधरी को उनके बागी और अक्खड़ स्वभाव के लिए जाना जाता है। 
 

Deepika Rajput