तूफान के बाद अब गर्मी की मार झेल रहा UP

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 09:54 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में तूफान के बाद अब गर्मी का दौर जारी है। प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से प्रदेशवासियों का हाल बेहाल है। सुबह से ही निकल रही तेज धूप के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश में मौसम सामान्य रहेगा। कहीं पर भी आंधी-तूफान और बारिश आने की आशंका नहीं है, लेकिन झुलसाने वाली गर्मी से प्रदेशवासी जरूर परेशान होंगे। तापमान में जिस तरह से बढ़ोतरी हो रही है, उसको देखकर यही लग रहा है कि आने वाले दिनों में पारा 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास न पहुंच जाए।

मौसम विभाग ने बताया कि वाराणसी और इलाहाबाद में आज तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार है। वहीं बुंदेलखंड में 44 डिग्री सेल्सियस हो सकता है। 
 

Deepika Rajput