बाराबंकी में शराब की दुकानों पर भारी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 07:52 PM (IST)

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन के बाद से एक बार फिर शराब की दुकान को बंद करने का आदेश जारी हुआ है। परंतु लखनऊ से सटे बाराबंकी में दुकान खुली रही जिसे शराब की दुकान पर लगी लंबी कतारें लगी रही साथ ही इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की जमकर लोग धज्जियां उड़ाते नजर आए। वहीं जिला प्रशासन और आबकारी विभाग  कोरोना गाइडलाइन पालन कराने के नाम पर मूकदर्शक बना रहा। बताया जा रहा है कि स्थानीय भीड़ कम देखने को मिली लेकिन राजधानी के लोग ज्यादा शराब खरीदते नजर आए।

बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 17 मई तक प्रदेश में लॉकडाउन एक बार फिर लगा दिया है। वहीं प्रदेश सरकार राजस्व को बढ़ाने को लेकर कुछ जिलों में शराब की दुकान को खोलने के आदेश दिए है। परंतु ऐसे में शराब की दुकान को खोल कर लोगों का हुजूम जुटा कर कोरोना महामारी पर लगाम लगाना संभव है। 

Content Writer

Ramkesh