आगरा में तन को झुलसा देने वाली गर्मी, पारा 46 डिग्री से ऊपर

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 03:30 PM (IST)

आगराः मई का महीना और इतनी गर्मी, हर कोई इस समय परेशान है। अगर आगरा शहर की बात की जाए तो ताजनगरी में पारा 46 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है। ऐसे में इस पर्यटन स्थल पर आने वाले देसी- विदेशी पर्यटक आज-कल इस गर्मी से खासे परेशान हैं। जो गर्मी कभी जून- जुलाई में पड़ती थी, अब वो मई में ही होने लगी है।

हाथों में पानी की बोतल, चेहरे से टपकता पसीना, इस बात का सुबूत है कि सैलानी घूमना तो चाहते हैं मगर गर्मी इस पर भारी है। वहीं ताजमहल जाने वाले रास्ते जो दो महीने पहले तक पर्यटकों से गुलजार थे वहां भी दिन में सन्नाटा पसरा हुआ है।

वहीं दूसरी ओर ताजमहल परिसर में पर्यटकों के लिए पीने का पानी भी नहीं है। जिससे गर्मी में ताज घूमने आने वाले पर्यटक अपनी प्यास बुझाने के लिए खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है। अगर गर्मी का यही हाल रहा तो वो दिन दूर नहीं कि विदेशी किसी ठंडी जगह कि तलाश करेंगे जहां वो सुकून से घूम सकें। फिलहाल आगरा का पर्यटन कारोबारी तो सूर्य देवता को मानाने में लगा है। 

Ruby