UP: तूफान, बारिश और ओला से भारी नुकसान, विद्युत व्यवस्था चरमाई

punjabkesari.in Monday, May 14, 2018 - 09:22 AM (IST)

बांदाः उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, महोबा और हमीरपुर जिले में रविवार शाम तीव्र गति से आए तूफान ने खूब कहर मचाया। बारिश और ओला गिरने से सैकड़ों पेड़ टूटकर गिर गए और कुछ बिजली के खंभे भी टूट गए। खपरैल वाले घरों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है, फिलहाल जनहानि की सूचना नहीं है।

मौसम विभाग ने पहले ही 48 घंटे के दौरान तेज हवाएं चलने और बारिश की संभावना जताकर सचेत किया था। रविवार शाम बुंदेलखंड के बांदा, चित्रकूट, महोबा और हमीरपुर जिले में तेज गति से आए तूफान के साथ बारिश और ओला भी गिरे हैं। पेड़ पर आशियाना बनाए सैकड़ों पक्षियों की जानें चली गई हैं। खपरैल वाले घरों के छप्पर चकनाचूर हो गए हैं और कई घरों के टीनशेड तूफान में उड़ गए हैं।

बांदा के अपर जिलाधिकारी गंगाराम गुप्ता ने बताया कि फिलहाल तूफान से जनहानि की सूचना नहीं है, विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन सोमवार को हो पाएगा।

Deepika Rajput