UP: कहीं हल्की तो कई हुई झमाझम बारिश ने कराया ठंड का एहसास

punjabkesari.in Wednesday, Jan 24, 2018 - 09:30 AM (IST)

लखनऊ: यूपी के कई हिस्सों में मंगलवार शाम हुई झमाझम बारिश ने मौसम का मिजाज कूल कर दिया। वहीं मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आज भी यूपी के कई हिस्सों में बारिश की संभावनाएं हैं। बता दें कि बरेली, गाजियाबाद, मेरठ, हरदोई और लखनऊ के आसपास इलाकों में जमकर हुई बारिश ने ठंड को बढ़ा दिया है।

बारिश के कारण तापमान में खासी गिरावट आई है। मंगलवार को राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बादलों की तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। रेलवे से लेकर सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट रही, जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। मौसम विभाग की माने तो बुधवार को भी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं, जिसके चलते ठंड और बढ़ेगी।