पीलीभीत में तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, फसलों को पहुंचा भारी नुकसान

punjabkesari.in Saturday, Apr 07, 2018 - 10:32 AM (IST)

पीलीभीतः उत्तर प्रदेश का तराई क्षेत्र माने जाने वाले पीलीभीत के कई हिस्सों में शुक्रवार देर रात तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। वहीं बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा हैं। बारिश से मौसम के तापमान में भी गिरावट आई है।

बता दें कि, पीलीभीत में गेहूं की फसल काटकर किसान अभी अपने घर भी नहीं ले जा सका है। वहीं मौसम ने अचानक करवट बदलकर किसानों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। बीती रात को तापमान चरम सीमा पर था। रात के लगभग 10 बजे तक आसमान में बिजली गरजने के साथ-साथ बारिश और ओलावृष्टि होने लगी। किसानों को इतना वक्त नहीं मिला कि बारिश के आसार देखकर फसलों को सुरक्षित कर सकें।

बीसलपुर, अमरिया, माधोटांडा, पूरनपुर, मझोला इलाके में जमकर बारिश हुई। ओलावृष्टि से आम, लीची, गेहूं, मसूर, सरसों, चने की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। किसानों ने ओला का आकार मटर से कुछ बड़ा बताया।
 

Deepika Rajput