पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बरसात की चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2020 - 07:54 PM (IST)

लखनऊ: मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे में पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बरसात की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार राज्य के दोनों हिस्सों में तेज बरसात होगी और बिजली गिरने की आशंका है। पिछले चौबीस घंटे में बाराबंकी,रायबरेली,कतरनियाघाट ,बलिया,फतेहपुर और हमीरपुर में पांच सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गई ।

राजधानी लखनऊ में भी कल दोपहर से रूक रूक कर बरसात हो हो रही है जिससे उमस और गर्मी कम हो गई है तथा मौसम सुहावना हो गया है । इटावा में सबसे अधिक 38 डिग्री तानमाप रिकार्ड किया गया । मुरादाबाद ,लखनऊ, कानपुर में रात के तापमान में गिरावट आई है।

Edited By

Ramkesh